Vijaya lakshmi pandit biography in hindi

  • Vijaya lakshmi pandit biography in hindi
  • Vijaya lakshmi pandit family.

    विजयलक्ष्मी पंडित

    विजयलक्ष्मी पंडित
    जन्म18 अगस्त 1900
    इलाहाबाद
    मौतदिसम्बर 1, 1990(1990-12-01) (उम्र 90 वर्ष)
    जीवनसाथीरणजीत सिताराम पण्डित और सैय्यद हुसैन
    बच्चेनयनतारा सहगल

    विजय लक्ष्मी पंडितभारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की बहन थीं। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में विजय लक्ष्मी पंडित ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

    जीवनी

    [संपादित करें]

    इनका जन्म 18 अगस्त 1900 को नेहरू परिवार में हुआ था। उनकी शिक्षा-दीक्षा मुख्य रूप से घर में ही हुई। 1921 में उन्होंने काठियावाड़ के सुप्रसिद्ध वकील रणजीत सीताराम पण्डित से विवाह कर लिया।[1]गांधीजी से प्रभावित होकर उन्होंने भी आज़ादी के लिए आंदोलनों में भाग लेना आरम्भ कर दिया।[2] वह हर आन्दोलन में आगे रहतीं, जेल जातीं, रिहा होतीं और फिर आन्दोलन में जुट जातीं। उनके पति को भारत की स्वतंत्रता के लिए किये जा रहे आन्दोलनों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार करके लखनऊ की जेल में डाला गया जहाँ कठोर कारावास के कारण जेल से रिहा होते ही उनके पति का निधन हो गया। वो भारत के पूर्व प्रधानमंत्